Omicron वाली Third Wave में भारी संख्या में Positive हुए Doctors, जो ठीक हो गए हैं उन्होंने क्या कहा
ABP News Bureau | 15 Jan 2022 01:26 PM (IST)
Omicron वाली Third Wave में भारी संख्या में Doctors Positive हुए. इससे कुछ हद तक स्वास्थ्य व्यवस्था भी प्रभावित हुई. अच्छी बात ये रही कि जो भी डॉक्टर पॉज़िटिव हुए वो लगभग एक हफ्ते के समय में ठीक हो गए. ऐसे में Uncut ने दिल्ली से पटना तक के पॉज़िटिव होकर ठीक हुए डॉक्टरों से बात की और जाना की इस लहर में आखिर हो क्या रहा है. पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.