Russia-Ukraine War : Putin की Army पर Ukraine की सांसद ने लगाए आरोप, कहा महिलाओं से करते है Rape!
ABP News Bureau | 19 Mar 2022 08:12 PM (IST)
Ukraine और Russia के बीच War को 24 दिन का समय हो गया है. रूसी सेना ने Ukraine के लगभग सभी बड़े शहरों को तबाह कर दिया है. इस बीच Ukraine के सांसदों ने रूस पर बड़ा आरोप लगाया है. दरअसल सांसद का कहना है कि रूसी सैनिक यूक्रेन के शहरों में Rape कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि रूसी सैनिक 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के साथ rape कर रहे हैं और उन्हें फांसी पर लटकाया जा रहा है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखिए ये वीडियो.