Russia-Ukraine War: PM Narendra Modi के Europe दौरे का India-Russia Relations पर क्या असर होगा?
ABP News Bureau | 05 May 2022 08:37 PM (IST)
65 घंटे, 3 देश, 8 नेता और 25 मीटिंग्स. पीएम नरेंद्र मोदी के यूरोप दौरे से जुड़े फैक्ट्स से जुड़ा ये ट्वीट केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया है. इस ट्वीट से उन्होंने इसकी झलकी देने की कोशिश की है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री का यूरोप दौरा कैसा रहा. पीएम मोदी के दौरे की वैसे तो भरपूर मीडिया कवरेज होती है. ऐसे में हो सकता है कि आपको पहले से काफी कुछ पता. लेकिन हम आपको इस एक्सप्लेनर के ज़रिए समझाने की कोशिश करेंगे कि रूस से रिश्ते ख़राब किए बगैर भारत यूरोप के करीब कैसे जा सकता है. Uncut के इस Bin Manga Gyan में बता रहे हैं Tarun Krishna.