ब्रिटेन में तबाही मचा रहा नया कोविड 19 वेरिएं डेल्टा प्लस AY.4.2 पहुंचा भारत, A.Y.4 की भी पुष्टि | Uncut
ABP News Bureau | 25 Oct 2021 05:31 PM (IST)
यूरोप के कई देशों और खास तौर से ब्रिटेन में फिर से तबाही मचा रहा कोरोना का एक और वेरिएं डेल्टा प्लस AY.4.2 भारत भी पहुंच गया है. खतरा ये है कि भारत और ब्रिटेन की फ्लाइट्स अब शुरू हो गई हैं और क्वॉरंटीन की ज़रूरत भी खत्म कर दी गई है. इससे पहले भारत में A.Y.4 की भी पुष्टि हो चुकी है, जिसके सात मरीज इंदौर में मिले थे. हालांकि वो सब ठीक हो चुके हैं.