नहीं बनवाया Passport तो आपके लिए बहुत काम का है ये वीडियो
ABP Live | 28 Sep 2022 09:15 PM (IST)
भारत सरकार (#indiangovernment ) की तरफ से पासपोर्ट (#Passport) बनवाने के नियम में बदलाव किया गया है. नया नियम 28 सितंबर 2022 से देशभर में लागू हो गया है. पासपोर्ट बनवाने में सबसे ज्यादा समय पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट यानी PCC के अप्रूवल में लगता था, जिसकी वजह से पासपोर्ट बनने में और समय लगता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्या कहता है नया कानून जानने के लिए देखिए #uncut की ये रिपोर्ट.