Communal Violence के बाद Jodhpur में Curfew, Id Vs Parshuram Jayanti पर भिड़ी Congress-BJP| Gehlot|
ABP News Bureau | 03 May 2022 07:43 PM (IST)
पिछले दो दिनों से जोधपुर में तनाव का माहौल है. पूरे शहर में पुलिस फोर्स तैनात है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. 10 थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है. ये सांप्रदायिक हिंसा तब फैली है, जब दो अलग-अलग धर्मों के दो अलग-अलग त्योहार एक ही दिन पड़े हैं. ईद और परशुराम जयंती के एक ही दिन एक साथ होने की वजह से दोनों ही धर्मों के मानने वाले लोग अपने-अपने झंडे लगाने और लाउडस्पीकर को लेकर आपस में भिड़ गए और फिर इतना बवाल हुआ कि इसने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया. आखिर क्या हुआ जोधपुर में और आखिर क्यों इस हिंसा के बाद अब कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी घमासान शुरू हो गया है, देखिए इस वीडियो में.