एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी को बड़ा नेता क्यों बता रहे यूपी के सीएम योगी, एपसी-बीएसपी-कांग्रेस के वोट में सेंध लग पाएगी?
ABP News Bureau | 06 Jul 2021 08:16 PM (IST)
एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वो किसी भी हाल में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इसका जवाब दिया और कहा कि वो बड़े नेता हैं, जनाधार वाले नेता हैं और उनके चैलेंज को बीजेपी का हर कार्यकर्ता स्वीकार करता है. लेकिन क्या सच में असदुद्दीन ओवैसी इतने बड़े जनाधार वाले नेता हैं कि जो सीएम योगी कभी अखिलेश यादव या मायावती या प्रियंका का नाम नहीं लेते हैं, वो असदुद्दीन ओवैसी का नाम ले रहे हैं. या फिर इसके पीछे है 2020 का विधानसभा चुनाव, जिसमें खुद योगी ही ओवैसी को बड़े मुस्लिम नेता के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं ताकि सपा-बसपा और कांग्रेस के साथ ही एआईएमआईएम के बीच मुस्लिम वोट बंट जाएं और बीजेपी की राह थोड़ी और आसान हो जाए. आखिर क्या है सीएम योगी की रणनीति, बता रहे हैं राजनीतिक संपादक पंकज झा.