Rs 500 लेकर राज्यसभा में गए थे तो कहां से आ गई नोटों की गड्डियां?
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 06 Dec 2024 05:14 PM (IST)
राज्यसभा जैसे उच्च सदन के इतिहास में अब तक जो नहीं हुआ था, वो 5 दिसंबर को हो गया. 5 दिसंबर को राज्यसभा में सीट नंबर 222 पर पांच-पांच सौ के नोटों की गड्डियां मिली हैं, जिसके बाद उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं नोटों की गड्डी मिलने के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच सदन में जमकर हंगामा भी हुआ है और दोनों ही पार्टियों की तरफ से एक दूसरे पर आरोप लगाए गए हैं. क्या है पूरा मामला और अब इस मुद्दे पर क्यों हो रही है सियासत,बता रहे हैं अविनाश राय.