Taliban के सामने सरेंडर नहीं करेगा Panjshir का शेर Ahmad Shah Massoud | सीधे फील्ड से
ABP News Bureau | 24 Aug 2021 11:35 PM (IST)
तालिबान से सीधी टक्कर लेकर अहमद मसूद पंजशीर के हीरो बन गए हैं. उन्होंने तालिबान को साफ-साफ कह दिया है कि हम अपनी जान कुर्बान कर सकते हैं लेकिन अपनी जमीन और अपना सम्मान कुर्बान नहीं कर सकते...मसूद अपने हथियारबंद लड़ाकों के साथ लगातार पंजशीर के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों में तालिबान से लड़ने के लिए जोश भर रहे हैं..