Sandeep Chaudhary: राहुल का दांव...दलित-ओबीसी पर आने वाले चुनाव ? | Rahul Gandhi | PM Modi | UPS
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 26 Aug 2024 09:14 PM (IST)
जातिगत जनगणना के मुद्दे पर कांग्रेस अड़ी हुई है. विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन (INDIA Bloc) ने भी जातिगत जनगणना की मांग की है. वहीं इस मुद्दे पर विपक्ष लगातार भारतीय जनता पार्टी (BJP) को घेरने मे लगा हुआ है. कुछ दिन पहले ही जातिगत जनगणना के मुद्दे पर संसद में भी जमकर हंगामा हुआ था. कांग्रेस पार्टी ने जातिगत जनगणना को लेकर रविवार (25 अगस्त) को एक बड़ा दावा किया. कांग्रेस ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 100 में से 74 फीसदी लोग इस पक्ष में हैं कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए. सोशल मीडिया एक्स पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.