Loksabha Election 2024: अमेठी ही नहीं, रायबरेली में भी होगा बड़ा 'खेला'! Priyanka Gandhi | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Apr 2024 10:57 PM (IST)
अमेठी में तो राहुल गांधी के सामने स्मृति ईरानी मजबूती के साथ खड़ी हैं...पिछले चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल को करीब 55 हजार वोटों से हराया भी था... लेकिन बीजेपी की मुश्किल रायबरेली को लेकर है...अगर प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ती हैं...तो बीजेपी किसे अपना प्रत्याशी बनाएगी?...क्योंकि 2014 हो या 2019...मोदी लहर में भी ये सीट बीजेपी नहीं जीत पाई थी.