RBI की दी गई राहत से आएंगे Economy के 'अच्छे दिन',नौकरी,कारोबार का क्या होगा? Seedha Sawal
ABP News Bureau | 17 Apr 2020 06:50 PM (IST)
एक तरफ़ महामारी का ख़तरा है जो ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा और दूसरी तरफ़ महामारी को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से देश पर आर्थिक महामारी का भी ख़तरा है. इस वक़्त लोगों को कोरोना का डर तो सता ही रहा है, दूसरी तरफ़ लॉकडाउन के बाद के हालत को लेकर भी सब डरे हुए हैं. किसी को नौकरी का डर सता रहा है तो किसी को कारोबार में मंदी का. कोई ये सोच रहा है कि हाउसिंग लोन की EMI कैसे चुकाएंगे तो कोई बच्चों को स्कूल फीस को लेकर डरा हुआ है.