Maharashtra में 'सुप्रीम' फैसले का इंतजार, कल किसके हक में आएगा फैसला ? बड़ी बहस | सीधा सवाल
ABP News Bureau | 25 Nov 2019 06:48 PM (IST)
आज एक तरफ शिवसेना, कांग्रेस और NCP ने अदालत में जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की, दूसरी तरफ़ राजभवन जाकर 162 विधायकों के समर्थन का दावा किया...दूसरी तरफ़ बीजेपी ने दावा किया कि अजित पवार ही NCP विधायकों के नेता हैं और 170 विधायक उसके साथ हैं...सुप्रीम कोर्ट और राजभवन से आगे आज संसद में भी महाराष्ट्र के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ...फडणवीस को शपथ दिलाने के फ़ैसले को कांग्रेस लोकतंत्र की हत्या बता रही है...आज सीधा सवाल में जानने की कोशिश करेंगे कि कल महाराष्ट्र में किसका टाइम आने वाला है.