'एंटीलिया कांड' का मकसद क्या था ? | सनसनी | 25 March 2021
एबीपी न्यूज़ | 26 Mar 2021 12:33 AM (IST)
मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध कार में विस्फोटक मिलने से लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर के तबादले तक...इस मामले में अबतक बहुत कुछ हो चुका. संदिग्ध कार के कथित मालिक मनसुख हिरेन की मौत ने गुत्थी को उलझाया ही था कि इंस्पेक्टर सचिन वाजे की संलिप्तता ने इस मामले में और भी ज्यादा सवाल खड़े कर दिए. लेकिन इन सबके पीछे एक सवाल रह गया कि आखिर अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी कार रखने की वजह क्या थी?
- हिंदी न्यूज़
- टीवी शोज
- सनसनी
- 'एंटीलिया कांड' का मकसद क्या था ? | सनसनी | 25 March 2021