बंद दरवाजे के पीछे 'खूनी कांड'... पति का कत्ल कर Facebook पर डाला Status | Sansani
ABP News Bureau | 06 Jan 2021 08:36 AM (IST)
I Killed my husband...ये एक कातिल बीवी का कबूलनामा है। ये उस औरत का कबूलनामा है, जिसने अपने पति के जिस्म पर चाकू से एक दर्जन से ज्यादा वार किए थे... अपने पति की बेरहमी से हत्या करने के बाद उसने ये कबूलनामा लिखा था- फेसबुक पर । आखिर उस औरत ने अपने पति को मौत के घाट क्यों उतार दिया...?