#SBS में देखिए 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कलाकारों के बीच हिंदी-अंग्रेजी ट्रांसलेशन का ये खेल
एबीपी न्यूज़ | 23 Jul 2020 08:21 PM (IST)
न जाने टीवी के पर्दे पर खेल-खेल में पहेलियों के जरिए कितनी कहानियां सुनाई जाती हैं, लेकिन स्टार इंडिया तो स्टार है जब भी कहानियों में कुछ नई पेशकश करता है तो कमाल का करता है. अब 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कलाकारों के बीच हिंदी-अंग्रेजी ट्रांसलेशन की पहेली बुझाई और इस अंदाज और अदा के साथ कि देखने वाला मचल जाए. आपका खूब एंटरटेनमेंट हो. बुझो तो जाने स्टाइल में नायरा (शिवांगी जोशी) और कार्तिक (मोहसिन खान) की हिंदी-अंग्रेजी ट्रांसलेशन में परीक्षा ली गई है, जहां कलाकार जवाब देने में फंसते भी हैं. जिसे देखने के बाद आप कहेंगे...वाह वाह. मस्ती से भरा हुआ ये सेगमेंट. आप अपने पसंदीदा शो #SBS में इस नए एपिसोड की झलक देखिए.