Haryana Election Result: हरियाणा में हार, महाराष्ट्र में तकरार ! | ABP News | Breaking | Maharashtra
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 09 Oct 2024 11:31 PM (IST)
Haryana Election Result: आज सबसे पहले बात पॉलिटिक्स की। ..क्योंकि कल के चुनाव नतीजों के बाद आज देश में पॉलिटिकल मसाला बहुत बढ़ गया है...अब महाराष्ट्र का नंबर आने वाला है, जिसके लिये भूमिका तैयार होने लगी है। प्रधानमंत्री मोदी ने हफ्ते में दूसरी बार जाति की काट के लिये हिंदू एकता का कार्ड चल दिया है...कांग्रेस हमेशा बांटो और सत्ता पाओ के फॉर्मूले पर चली है. कांग्रेस का फॉर्मूला साफ है कि उनको डराते रहो उनको भय दिखाकर उनके वोट बैंक को कन्वर्ट करो मजबूत करो...मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस मुसलमानों को डराकर और हिंदुओं को लड़ाकर वोट लेती है । विपक्ष कह रहा है कि ये काम तो सालों से बीजेपी करती आई है ।