Pune Porsche accident case: जुबेनाइल बोर्ड के फैसले की समीक्षा के लिए कमेटी | Breaking News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 29 May 2024 11:15 PM (IST)
19 मई को पुणे में हुआ पोर्शे कार एक्सिडेंट केस आपको याद होगा। एक बिल्डर के नाबालिग बेटे पर आरोप लगा। शराब के नशे में था। कई करोड़ की कार 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा रहा था। सड़क पर दो इंजीनियर्स को कुचल डाला । दुर्घटना के 15 घंटे बाद पुणे के जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में आरोपी की पेशी हुई । 15 मिनट में जमानत मिल गयी। जमानत की 4 शर्तें थीं । इनमें सबसे चर्चित हुई..300 शब्दों का निबंध । निबंध के बदले बेल की लोगों ने बहुत आलोचना की.. आज निबंध के बदले जमानत देने वाला बोर्ड कटघरे में खड़ा है।