डेडलाइन से पहले ही Afghanistan से वापस लौटी अमेरिकी सेना । Namaste Bharat 31.08.2021
ABP News Bureau | 31 Aug 2021 11:29 AM (IST)
अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने सभी सैनिकों को वापस बुला लिया है. भारतीय समय के मुताबिक देर रात करीब एक बजे काबुल एयरपोर्ट से आखिरी अमेरिकी विमान ने उड़ान भरी. अमेरिका को तालिबान ने आज तक की मोहल्लत दी थी, लेकिन उसने 1 दिन पहले ही वापसी का मिशन पूरा कर लिया.