'BJP में तहे दिल से स्वागत है, कोई भी आए'- Jyotiraditya Scindia पर बोले Narottam Mishra
ABP News Bureau | 10 Mar 2020 09:07 AM (IST)
सूत्रों के हवाले से खबर है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल होंगे. इतना ही नहीं बीजेपी के कोटे से राज्यसभा भी जाएंगे सिंधिया. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा 6 बजकर 40 मिनट की फ्लाइट से भोपाल जा रहे हैंशिवराज सिंह चौहान ने इस पूरे घटनाक्रम पर कहा है कि हमें इससे कोई लेना-देना नहीं है, ये कांग्रेस का अंतरिम मामला है. वहीं, बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि बीजेपी में हर किसी का तहे दिल से स्वागत है, कोई भी आए.