Corona: जुमे की नमाज से पहले मुस्लिम धर्मगुरु की अपील- खांसी, बुखार हो तो मस्जिद न जायें
ABP News Bureau | 19 Mar 2020 08:45 AM (IST)
लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह से मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद फिरंगी महली ने अपील की है कि राज्य के मुस्लिम एक दिन का रोजा रखे और मस्जिदों में देश में अमन चैन की दुआ के लिए नमाज पढ़ें. मुस्लिमों से रोजा रखने और शाम को अपने घर पर ही इफ्तार करने को कहा है. महली ने कहा कि अगर किसी को खासी, बुखार हो तो वो मस्जिद न जाए.