क्यूं हो रहा है Arif Mohammad Khan और Irfan Habib के बीच विवाद ? देखिए | नमस्ते भारत
ABP News Bureau | 29 Dec 2019 10:42 AM (IST)
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद एक बार फिर सुर्खियों में है. राज्यपाल ने मशहूर इतिहासकार इरफान हबीब पर भाषण देने से रोकने का आरोप लगाया है. रल के कन्नूर में भारतीय इतिहास कांग्रेस के अधिवेशन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान नागरिकता कानून पर होने वाले हिंसक प्रदर्शनों के विरोध में भाषण दे रहे थे. भाषण के दौरान राज्यपाल ने देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद का जिक्र किया. आरिफ मोहम्मद खान के मुताबिक मौलाना आजाद का जिक्र होते ही इरफान हबीब भड़क गए और भाषण का विरोध किया. विरोध की आवाजें भीड़ से भी आईं. इस विरोध पर राज्यपाल ने यहां तक कह दिया कि मौलाना आजाद किसी की बपौती नहीं है.