आखिर क्यों आनन-फानन में हुआ Hathras की बेटी का अंतिम संस्कार? | Mudde Ki Baat| ABPGanga
ABP Ganga | 30 Sep 2020 10:30 PM (IST)
हाथरस की बेटी दुनिया छोड़ गई, लेकिन उसकी मौत पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पहले से घिरी पुलिस के साथ अब प्रशासन की करतूतों से सवाल उठने लगे हैं.सवाल इसलिए कि बेटी का संस्कार आनन फानन में करने के लिए प्रशासन ने परिवार तक को बुलाना उचित नहीं समझा. हालांकि पुलिस के आलाधिकारी और डीएम बार-बार कह रहे कि परिवार की मंजूरी का दावा कर रही है.