लव जिहाद पर कानून बनाने वाला पहला राज्य बना यूपी, अध्यादेश पर लगी मुहर | Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 29 Nov 2020 12:00 AM (IST)
बीते कई दिनों से लव जिहाद मामले पर अध्यादेश बना कर यूपी सरकार ने देश में नई बहस छेड़ दी. लेकिन अब इस अध्यादेश पर राज्यपाल की मुहर लगने से ये तो साफ हो गया कि इसे कानूनीजामा पहनाने में कोई खास दिक्कत योगी सरकार को नहीं होने वाली. क्योंकि सदन में बहुमत भाजपा का है. ऐसे में नया कानून किसी अड़चनों का सामना करेगा. लगता नहीं है. हालांकि विपक्ष का कहना है कि वो सरकार को संशोधन के लिए बाध्य करेगी..