PoK में उठी भारत के साथ मिलने की आवाजें, Pakistan के खिलाफ हुई जमकर बयानबाजी | मातृभूमि | 05 March 2021
एबीपी न्यूज़ | 05 Mar 2021 07:03 PM (IST)
जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के मंच से पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त बयानबाजी हुई है और कहा गया है कि उन्होंने फैसला कर लिया है कि वो भारत के साथ ही जाएंगे, क्योंकि पूरे जम्मू कशमीर को बांट नही सकते है, हम सब एक है तो हम भी भारत के साथ ही जाएंगे.