WhatsApp की नई Privacy Policy करेगा आपकी जासूसी ! जानिए क्या है पूरा मामला?
एबीपी न्यूज़ | 07 Jan 2021 10:49 PM (IST)
वॉट्सऐप की वजह से आपकी प्राइवेसी अब खतरे में पड़ने जा रही है. आपकी निजी जिंदगी में वॉट्सऐप अब झांकने वाला है.. 10 साल बाद वॉट्सऐप इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए अब ये चलता-फिरता जासूस बनने जा रहा है.. क्योंकि वॉट्सऐप की नई सेवा शर्त या टर्म्स ऑफ सर्विस और प्राइवेसी पॉलिसी में जो नई बातें आई हैं उसे स्वीकार करने के बाद अब वॉट्सऐप की आप पर हर वक्त नजर रह सकती है.