Priyanka से लेकर PM Modi तक महिला वोटरों को लुभाने की कर रहे कोशिश, क्या साथ मिलेगा? | मास्टर स्ट्रोक | 21.12.2021
ABP News Bureau | 22 Dec 2021 01:14 AM (IST)
यूपी में फिलहाल 7 करोड़ महिला वोटर हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में करीब 4 करोड़ महिलाओं ने मतदान किया था. पुरुषों के मुकाबले 4% ज्यादा महिलाओं ने वोट डाले. लोकसभा चुनावों में भी यूपी की महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले 1 प्रतिशत ज्यादा वोट डाले.