Loksabha Election 2024: बीच डिबेट भिड़ गए मोदी समर्थक और विरोधी | PM Modi | Congress | BJP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Feb 2024 06:20 PM (IST)
कौन बनेगा प्रधानमंत्री का कारवां आज पहुंच गया है उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर.आज मिर्ज़ापुर की धरती पर यहां के लोगों से मिर्ज़ापुर के मुद्दों पर बात करेंगे और जानेंगे कि उनकी परेशानियां क्या है? लेकिन पहले बात राज्यसभा चुनाव की.वो चुनाव जिसके बारे में कहा जा रहा था कि समाजवादी पार्टी का 3 सीट जीतना तय है.लेकिन आख़िरी वक़्त पर उलटफेर करते हुए बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के तीसरे उम्मीदवार को मात दे दी.