Omaxe City में बड़ी वारदात, आखिर सिक्योरिटी किस काम की ? | Mathura | ABP Ganga
ABP Ganga | 03 Jan 2021 08:56 PM (IST)
अगर आप भी किसी बड़ी सोसाइटी की मल्टी प्लेक्स बिल्डिंग में रहते हैं और खुद सोसाइटी की सिक्योरिटी में सुरक्षित मानते हैं तो ये खबर आपके लिए भी है क्योंकि हाई सिक्य़ोरिटी के दावे करने वाली ओमेक्स सिटी में बदमाशों ने एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया है. जिससे सोसाइटी की सिक्योरिटी कठघरे में है.