DJ बंद करवाने पहुंचे 'दारोगा' के साथ बहुत गलत हुआ, सब CCTV में कैद | Moradabad
ABP Ganga | 30 Mar 2021 10:48 PM (IST)
पुलिस पर हमले का नया मामला मुरादबाद से सामने आया है. जहां DJ बंद करवाने पर लाठी डंडों से दारोगा की पिटाई हो गई। दरअसल एक गांव में DJ चलाकर जमकर पार्टी हो रही थी। इस दौरान DJ की आवाज को कम कराने को लेकर विवाद होने लगा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डीजे बंद करवा दिया. जिसके बाद गुस्साए दबंगों ने पुलिस पर हमला कर के एक दारोगा को लहूलुहान कर दिया।