अस्पतालों में आग से कब तक जाएगी लोगों की जान ? जिंदगी देने वाले अस्पतालों में क्यों मिल रही है मौत ?
ABP News Bureau | 10 Nov 2021 12:10 AM (IST)
सरकार का काम लोगों को बचाना है और ये आग लगाकर मार देना चाहती है - ये सख्त टिप्पणी देश की सर्वोच्च अदालत ने अस्पतालों में लगने वाली आग को लेकर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि देश में ऐसे ऐसे अस्पताल हैं जो पिछले 30 साल से चल रहे हैं और उनके पास फायर सेफ्टी के उपाय नहीं हैं.