Karima Baloch Death: क्या पाकिस्तान सरकार विदेशों में मौजूद विरोधियों की हत्या करवा रही है?
एबीपी न्यूज़ | 24 Dec 2020 12:48 AM (IST)
करीमा बलूच की मौत को लेकर पाकिस्तान में प्रदर्शन हो रहे हैं. बलूच संगठन का दावा है कि उसने बदला लेने के लिए दस पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया है. वहीं टोरंटो पुलिस का कहना है कि पहली नजर में लगता नहीं करीमा बलूच की हत्या हुई है. लेकिन जानकार इसके पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का हाथ मान रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या बलूच आंदोलन से परेशान होकर ISI ने अब विदेशों में जाकर विरोधियों की आवाज खामोश करना शुरू कर दिया है.