J&K DDC Elections: जम्मू कश्मीर में 'वोट क्रांति' की ग्राउंड रिपोर्ट | घंटी बजाओ
एबीपी न्यूज़ | 05 Dec 2020 12:03 AM (IST)
जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव के तीसरे चरण के वोट आज डाले गए. चुनाव को लेकर जनता में खास उत्साह देखने को मिला. साथ ही लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इन चुनाव के पूरा होते ही प्रदेश में विकास की एक नई लहर उठेगी. इन चुनाव के तीसरे चरण में शुक्रवार को जम्मू के मढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जम्मू का मढ़ इलाका का भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ है और यहां लोगों ने सुबह से ही अपने घरों से निकलकर वोट डालने का सिलसिला शुरू किया.