सरसों से भी कम दाम में मिल रहा सरसों का तेल, क्या हो रही है मिलावट? | Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 22 Jan 2020 09:56 AM (IST)
120 रुपए की सरसों का तेल 100 रुपये का मिलता है आखिर ये कैसै मुमकिन है. हर पीला दिखने वाला तेल शुद्ध सरसों का तेल नहीं है. क्योंकि देश में सरकार से मिली एक छूट का फायदा उठाकर मुनाफाखोर अपनी लूट को मिलाकर,आपकी सेहत का तेल निकालने की दुकानदारी कर रहे हैं.