रूस की कोरोना वैक्सीन पर अमेरिका-चीन क्यों उठा रहे सवाल? देखिए ये रिपोर्ट
एबीपी न्यूज़ | 12 Aug 2020 08:45 PM (IST)
रूस ने कोरोना वायरस के खिलाफ पहली वैक्सीन जारी कर दी है. मंगलवार 11 अगस्त को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसका एलान करते हुए दुनिया की पहली वैक्सीन को सुरक्षित और प्रभावकारी बताया. रूस ने इस वैक्सीन को बेहद खास नाम दिया है. दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन का दर्जा हासिल करने वाली इस वैक्सीन का नाम ‘स्पुतनिक V’ (Sputnik V) रखा गया है. ये नाम दुनिया के पहले मानव निर्मित उपग्रह (सैटेलाइट) का था, जिसे रूस ने ही लॉन्च किया था.