UP Police तैयार, अब है Mukhtar Ansari का इन्तजार | भारत की बात
ABP News Bureau | 05 Apr 2021 10:18 PM (IST)
क्या डॉन को भी डर लगता है ? अगर नहीं तो वो अब तक यूपी क्यों नहीं आना चाहता था ? खैर अब यूपी की पुलिस के आलाधिकारी, कई सितारधारी निकल चुके हैं मुख्तार अंसारी को लाने के लिए. रोपड़ की जेल से उसे बांदा लाया जाएगा और ऐसे में सबकी निगाहें कल यूपी पुलिस और मुख्तार की तरफ ही होंगी