UP Politics: CM Yogi की टीम तैयार..ये Super 30 मंत्री खिलाएंगे उपचुनाव में कमल! Keshav Prasad Maurya
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 17 Jul 2024 09:41 PM (IST)
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों की बड़ी मीटिंग की तो सियासी माहौल गरमा गया। तेज होती अटकलों के बीच..10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव का रोड मैप सामने आया। सुर्खियों में आ गई सीएम योगी की सुपर थर्टी टीम। मुख्यमंत्री ने कुल 30 मंत्रियों के कंधे पर सभी 10 सीटों को जिताने की जिम्मेदारी सौंपी है। यूपी में सियासी हलचल के बीच सीएम योगी ने बुलाई 30 मंत्रियों की बैठक...उपचुनाव पर चर्चा...दोनों डिप्टी सीएम को नहीं बुलाया गया... बैठक में कहा गया- सिफारिश वालों को टिकट ना दिया जाए...