UP Teachers Protest: लखनऊ में फिर हुआ बवाल...शिक्षकों ने मौर्य के बाद अनुप्रिया को 'घेरा'!
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 03 Sep 2024 11:06 PM (IST)
ABP News: लखनऊ में आज फिर बवाल हुआ। मामला 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती का है। हंगामा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने किया..जिनका दावा है कि अगर ईमानदारी से नई मेरिट लिस्ट बनी..तो उनके नाम नियुक्ति पत्र जारी होने तय हैं। इसी उम्मीद में कल इन अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य के घर के आगे डेरा डाला था..तो आज राज्य के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के घर के आगे प्रदर्शन किया।