जानें कैसे बनता है कुंडली में रूचक योग ?| Samay Chakra
nancyb | 06 Aug 2019 03:23 PM (IST)
जानें कैसे बनता है कुंडली में रूचक योग ? रूचक योग मंगल से संबंधित है, सबसे पहली राशि मेष मंगल के स्वामित्व की राशि है...पहली राशि के साथ ही मृत्यु भाव का भी स्वामित्व मंगल के पास है... प्रारम्भ और अंत दोनों ही मंगल के अधीन हैं...मंगल क्रिएशन का लॉर्ड है और उर्जा का भी स्वामी है.. मंगल सेनापति है इसलिए उसमें नेतृत्व के गुण भी हैं...किसी भी कार्य के क्रियान्वयन करने की क्षमता मंगल देता है...विवाह में भी मंगल दोष बेहद महत्वपूर्ण है