Rajneeti with Rajkishor: सत्ता और माफिया के गठजोड़ का दाग कैसी मिटाएगी सियासत?
manishn | 16 Jan 2020 10:03 PM (IST)
महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है...लेकिन शिवसेना के सीनियर लीडर संजय राउत ने कांग्रेस की सबसे ताकतवर नेता रही पूर्व प्रधानमंत्री और ऑयरन लेडी के नाम से मशहूर इंदिरा गांधी को लेकर दिया एक सनसनीखेज़ बयान... राउत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी उस वक्त के चर्चित डॉन करीम लाला से मिलती थीं..जाहिर था कि अपनी ही सरकार के सहयोगी दल के सबसे ताकतवर नेता पर आरोप लगाने से हंगामा होना ही था...हंगामा हुआ भी और राउत अपने ही बयान की लीपापोती भी करने लगे।