Varanasi: काजी हाउस में कई गोवंश बीमार, नहीं मिल रहा चारा | Ganga Prime| ABP Ganga
ABP Ganga | 28 Sep 2020 10:17 PM (IST)
वाराणसी नगर निगम इन दिनों शहर के आवारा गोवंशों को पकड़ने और अवैध डेयरी संचालकों के पशुओं को व्यवस्थित करने का अभियान चला रहा है, लेकिन जब हमारे संवाददाता ने पड़ताल की तो हकीकत कुछ और ही निकली. वाराणसी नगर निगम का काजी हाउस अव्यवस्था के अंबार पर खड़ा मिला. एबीपी गंगा की टीम जब भोजूबीर में बने काजी हाउस में पहुंची, तो वहां बदहाली की अलग ही तस्वीर देखने को मिली. नगर निगम के काजी हाउस की छोटी सी जगह में खचाखच पशु भरे हुए थे. कोई पशु खुले में तो कोई मात्र एक प्लास्टिक के छज्जे के सहारे था और चारो तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ था और चारे की व्यवस्था ना के बराबर थी. जब हमारे सहयोगी ने नगर निगमकर्मी से यहां मौजूद पशुओं के चारे की जानकारी ली तो निगमकर्मी ने भी कमी की बात मानीं.