Joshimath : बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर बंद | ABP Ganga Hindi
ABP Ganga | 14 Sep 2021 11:33 AM (IST)
जोशीमठ में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर बंद हो गया है..पागलनाला में पहाड़ी से फिर आया मलबा और बता दें आए दिन बारिश के चलते पागलनाला में मलबा आ रहा है.. सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लाइन लगी है. बता दें भूस्खलन से टंगणी मल्ली और टंगणी तल्ली गांव को खतरा बताया जा रहा है..