Swami Ramdev : शिक्षा की गुलामी से दिलाएंगे आज़ादी | Kya Baat Hai
ABP Ganga | 04 Feb 2023 06:25 PM (IST)
स्वामी रामदेव को दुनिया योगगुरू के नाम से जानती है... लेकिन अब आपको इनका एक नया रूप देखने को मिलेगा... क्योंकि इन्होंन देश को मैकॉले की विशाक्त शिक्षा प्रणाली से मुक्ति दिलाने का बीड़ा उठाया है... इसका मध्यम... स्वामी रामदेव का पंजतजि गुरुकुलम् और नवगठित भारतीय शिक्षा बोर्ड है... "क्या बात है"... में देखिए स्वामी रामदेव का शिक्षा की गुलामी से मुक्ति दिलाने और वैश्विक नागरिक बनाने वाल खास मिशन