कलाकार और किस्से: कुमार सानू,...वो सिंगर जिसकी नाम बदलने से खुली थी किस्मत
nancyb | 23 Sep 2019 08:13 PM (IST)
सुर की सही समझ को ही संगीत का नाम दिया जाता है। ऐसा कहते हैं कि संगीतकार वही है जिसे सुर की सही समझ हो और जिसका संगीत सुनने कर सुकून का अहसास हो और इनकी आवाज में तो कुछ खास ही सुकून मिलता है। बॉलीवुड के एक ऐसे कलाकार जिन्हें हम सुरों के बादशाह कहते है। हिंदी सिनेमा के जानेमाने background (बैक्ग्राउंड) सिंगर जो सुरों के सौदागर है। जी हां हम बात कर रहे हैं नब्बे के दशक के सबसे मशहूर सिंगर कुमार सानू की। कलाकार और किस्से की इस कड़ी में आज कुमार सानू से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में जानेंगे।