भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने कहा है कि वह उस पत्रकार (Journalist) के नाम का खुलासा नहीं करेंगे, जिसने बीते दिनों उन्हें धमकीभरे मैसेज भेजे थे. साहा का कहना है कि वह किसी का करियर बर्बाद नहीं करना चाहते. गौरतलब है कि क्रिकेट के कई पूर्व खिलाड़ियों ने साहा से उस पत्रकार का नाम सार्वजनिक करने का अनुरोध किया था. सोमवार को BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल का भी इस मामले में बयान आया था. उन्होंने कहा था कि बोर्ड रिद्धिमान साहा के साथ हुई इस पूरी घटना के बारे में जानकारी लेगा. बोर्ड सचिव (जय शाह) रिद्धिमान से बात करेंगे. हालांकि अब तक BCCI ने रिद्धिमान से कोई बात नहीं की है. 


इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए साहा ने बताया, 'BCCI ने मुझसे इस मामले में अब तक कोई बात नहीं की है. अगर वह मुझसे नाम (पत्रकार का नाम) पूछेंगे तो मैं उन्हें कहूंगा कि मेरा लक्ष्य किसी का करियर बर्बाद करना नहीं है. इसीलिए मैंने अपने ट्वीट में भी नाम का खुलासा नहीं किया. यह मेरे माता-पिता की शिक्षा नहीं है. मेरा ट्वीट करने का खास मकसद यह बताना था कि मीडिया में कोई है जो इस तरह की चीजें करता है.'  


साहा ने यह भी कहा कि उन्होंने वह ट्वीट इसलिए किया था क्योंकि वह नहीं चाहते कि खिलाड़ी इस तरह की चीजों का सामना करें. साहा ने कहा, 'मैं यह संदेश देना चाहता था कि जो भी हुआ वह बहुत गलत हुआ और किसी को भी ऐसा दोबारा नहीं करना चाहिए.'


क्या है मामला?


गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद से ही ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही थी कि टीम प्रबंधन ने रिद्धिमान साहा को आगे मौका न देने का मन बना लिया है. इसके बाद साहा ने रणजी टीम से भी अपना नाम वापस ले लिया था. इस मुद्दे पर एक पत्रकार उनका इंटरव्यू करना चाहता था. पत्रकार ने उन्हें मैसेज भी किया और कॉल भी किया लेकिन साहा ने इसका कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद पत्रकार ने व्हाट्सऐप पर ही साहा को धमकी दे डाली थी.






रिद्धिमान साहा ने शनिवार को ट्विटर पर व्हाट्सऐप के धमकीभरे मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे. इसके बाद आकाश चोपड़ा, हरभजन सिंह से लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री तक उनके सपोर्ट में उतर आए थे.


यह भी पढ़ें..


Wriddhiman Saha ने पत्रकार से मिली धमकी के स्क्रीनशॉट किए शेयर, सपोर्ट में उतरी क्रिकेट कम्युनिटी; जानिए पूरा मामला


Pakistan Cricket Board का ऐलान, अब PSL में James Faulkner को कभी नहीं खिलाएंगे, यह है पूरी कहानी