PCB on James Faulkner: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को बीच में छोड़ ऑस्ट्रेलिया वापस लौटने वाले जेम्स फॉकनर (James Faulkner) पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बयान जारी किया है. PCB ने साफ कहा है कि अब भविष्य में कभी भी जेम्स फॉकनर को पाकिस्तान सुपर लीग में नहीं खिलाया जाएगा.


शनिवार को जेम्स फॉकनर ने PCB पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग को बीच में छोड़ना पड़ रहा है क्योंकि PCB उनके कॉन्ट्रैक्ट का भुगतान नहीं कर रहा है. PCB लगातार उनसे झूठ बोल रहा है और PCB की तरफ से जो ट्रीटमेंट मिल रहा है, वह उनका अपमान है.


ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के इन आरोपों के बाद PCB ने फौरन अपना बयान जारी किया. पाकिस्तानी बोर्ड ने शुरू से इस कहानी का पर्दा उठाया. PCB ने बिंदुवार इस पूरी कहानी को समझाते हुए लिखा,



  • दिसंबर 2021 में जेम्स फॉकनर के एजेंट ने भुगतान किए जाने वाले यूनाइटेड किंगडम के बैंक डिटेल की पुष्टि की.

  • जनवरी 2022 में फॉकनर के एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया का अकाउंट दिया. हालांकि तब तक उनकी 70 फीसदी राशि का भुगतान उनके यूके वाले अकाउंट में कर दिया गया था जिसकी पुष्टि फॉकनर ने की थी.

  • फॉकनर के अनुबंध का बाकी 30 प्रतिशत पाकिस्तान सुपर लीग 2022 के पूरा होने के 40 दिनों के बाद ही देय होता है जो उनके अनुबंध के अनुरूप समीक्षा का विषय है.

  • इसके बाद फॉकनर ने कहा कि उनके पहले हुए पेमेंट का डुप्लीकेट भुगतान ऑस्ट्रेलिया के खाते में किया जाए. यानी उनके खाते में दो बार पेमेंट करें. पैसों के लिए उनकी मांग को पूरी करने के बावजूद वह धमकी देते रहे और फिर उन्होंने शुक्रवार को मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ मैच में भाग लेने से इनकार कर दिया.

  • PCB ने फॉकनर के साथ शुक्रवार को बातचीत की. निंदनीय और अपमानजनक व्यवहार के बावजूद फॉकनर को आश्वासन दिया गया कि उनकी सभी शिकायतों का समाधान किया जाएगा. फिर भी वह अपनी टीम के लिए मैदान में नहीं उतरे. उन्होंने फौरन ऑस्ट्रेलिया लौटने की व्यवस्था करने की मांग की.

  • फॉकनर ने पाकिस्तान से रवाना होने के पहले होटल में भी तोड़फोड़ की. बाद में PCB को इमिग्रेशन अथॉरिटी से भी जानकारी मिली कि एयरपोर्ट पर उनका व्यवहार अभद्र था.


यह भी पढ़ें..


Ranji Trophy में भी फ्लॉप रहा पुजारा का बल्ला, शून्य पर लौटे पवेलियन; फैंस कर रहे जमकर खिंचाई


IND vs WI T20 Series: तीसरे मैच में नजर नहीं आएंगे ऋषभ पंत, श्रीलंका के खिलाफ भी टी-20 सीरीज से रहेंगे बाहर