पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में सोमवार को हुए एक मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अब उस वाकिये की चर्चा हर जगह हो रही है. दरअसल, लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच चल रहे इस मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने अपने साथी खिलाड़ी कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) को थप्पड़ जड़ दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


क्या है पूरी कहानी?
पेशावर जाल्मी की पारी के दूसरे ओवर में यह घटना घटी. हारिस रऊफ गेंदबाजी कर रहे थे. उनकी एक गेंद पर कामरान गुलाम ने पेशावर जाल्‍मी के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्‍ला जजई का कैच छोड़ दिया. रऊफ इससे बेहद नाराज दिखे. हालांकि उन्होंने तब तो कोई रिएक्शन नहीं दिया लेकिन इसी ओवर में जब उन्होंने मोहम्‍मद हारिस को आउट किया और सभी खिलाड़ी जश्‍न मनाने उनके पास आए तो रऊफ ने कामरान गुलाम को थप्‍पड़ जड़ दिया.


कामरान के क्या रहे रिएक्शन?
हारिस के थप्पड़ पर साथी खिलाड़ी तो चौंक गए लेकिन कामरान गुलाम ने इसे बड़ी सहजता से लिया. उन्होंने कोई रिएक्शन न देते हुए मुस्‍कुरा कर हारिस को धक्का दिया. इसके बाद बाकी खिलाड़ी भी हंसने लगे. हारिस के चेहरे पर भी हल्की सी मुस्कान लौट आई.






सुपर ओवर में पेशावर ने मारी बाजी
इस मैच में लाहौर कलंदर्स को हार का सामना करना पड़ा. पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन का स्कोर खड़ा किया, जवाब में लाहौर कलंदर्स भी निर्धारित ओवर्स में 158 रन ही बना पाए. जब मुकाबला सुपर ओवर में गया तो लाहौर के ओपनर महज 5 ही रन बना पाए. पेशावर ने आसानी से यह मुकाबला सुपर ओवर में जीत लिया.


यह भी पढ़ें..


Wriddhiman Saha ने पत्रकार से मिली धमकी के स्क्रीनशॉट किए शेयर, सपोर्ट में उतरी क्रिकेट कम्युनिटी; जानिए पूरा मामला


Pakistan Cricket Board का ऐलान, अब PSL में James Faulkner को कभी नहीं खिलाएंगे, यह है पूरी कहानी