Woman Spit on Bike Video: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखकर हैरानी होती है. देशभर में समय समय पर स्वच्छ भारत मुहिम चलाई जाती है और लोगों को आसपास गंदगी ना करने की अपील भी की जाती है. लेकिन कुछ लोग खुले में गुटखा थूकने या गंदगी फैलाने का काम करते हैं, जिससे दूसरे लोगों को काफी परेशानी होती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला बीच रास्ते पर थूकती नजर आई. आलम ये रहा कि उसके छीटें वहां से गुजर रही बाइक पर भी पड़ी. बाइक चालक के पूछे जाने पर महिला ने बवाल शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ऑटो से जा रही है. तभी वह मुंह से गुटखा थूकती है, जिसकी छींटें बाइक पर भी पड़ जाती है. टोके जाने के बाद महिला उस बाइक सवार को जमकर सुनाती नजर आई. बताया जा रहा है कि ये वीडियो स्क्रीपडेट है और केवल लोगों को जागरूक करने के लिए बनाया गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. 


 






वीडियो देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन


वीडियो देख यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "लखनऊ में कोई ऐसा करता तो पीछा कर के मार खा चुका होता." एक और यूजर ने लिखा, "कलेश ही कलेश हो रहा है." वहीं, एक यूजर ने लिखा, "वाह क्या एक्टिंग है."


ये भी पढ़ें-


कौन थे यूट्यूबर गर्वित और नंदिनी? जिनके सुसाइड से मचा हड़कंप, Amir Khan संग तस्वीरें वायरल