Who Were Youtuber Garvit and Nandini: यूट्यूब और फेसबुक पर वीडियो बनाने वाले यूट्यूबर नंदिनी कश्यप और गर्वित सिंह गैरी ने हरियाणा के बहादुरगढ़ में आत्महत्या कर ली. इन दोनों ने सातवीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट से कूदकर जान दे दी. इस कपल की मौत के बाद उनकी पुरानी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें वह बॉलीवुड के कई स्टार्स के साथ नजर आ रहे हैं.


नंदिनी इंस्टाग्राम पर लगातार वीडियो शेयर करती रहती थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह शांति विहार, विकास पुरम, देहरादून की रहने वाली थी. नंदिनी के पति पेशे से  प्रॉपर्टी डीलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी doraperry442 नाम से आईडी है. सोशल मीडिया पर उनकी कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ तस्वीरें भी मौजूद हैं. 






कौन था गर्वित सिंह गैरी?


वहीं, गर्वित सिंह गैरी भी देहरादून का ही रहने वाला था. उसका घर शहर के माजरा इलाके में है. वह Garvit Garry Vlogs नाम से यूट्यूब चैनल चलाता था. इंस्टाग्राम अकाउंट के मुताबिक, वह एक थिएटर आर्टिस्ट था और कई फिल्मों में काम भी कर चुका था. गर्वित और नंदिनी की बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के साथ भी तस्वीरें वायरल हुई हैं. 






पुलिस को मिली ये जानकारी


पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों यूट्यूबर लिव-इन में रहते थे. आत्महत्या करने से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. कुछ समय पहले दोनों यूट्यूबर देहरादून से बहादुरगढ़ आए थे. दोनों वीडियो बनाकर फेसबुक और यूट्यूब पर अपलोड करते थे. वो बहादुरगढ़ के रुहिल रेजीडेंसी सोसाइटी में रह रहे थे. 


ये भी पढ़ें-


'खुश नहीं हैं तो ऑफिस आने की जरूरत नहीं', चीन की इस कंपनी ने एंप्लॉय के लिए शुरू की Unhappy Leave