Cab Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन अजीब और हैरान करने वाले वीडियो देखने को मिलते रहते हैं.vजिनमें लोग अलग-अलग अजीब हरकतें करते हुए दिख जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला कैब में बैठी ड्राइवर से बहस कर रही है और उसे बुरा-भला कहती नजर आ रही है. 

ड्राइवर शांत रहने की कोशिश कर रहा है. लेकिन महिला के गुस्से के सामने वह परेशान दिखता है. वीडियो में महिला का रवैया लोगों को काफी हैरान कर रहा है. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो लोगों की इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. 

कैब की खराब सीट को लेकर महिला का ड्रामा

वायरल हो रहे इस वीडियो तेजी में एक महिला कैब में बैठते ही ड्राइवर पर भड़क उठती है. वह लगातार कहती है, यह तेरी कैब है, यह तेरी सीट है, दो कौड़ी की गाड़ी में घूम रहा है. महिला ड्राइवर को रोज़ी-रोटी का मज़ाक उड़ाती है और उसे खरी-खोटी सुनाती रहती है. इतना ही नहीं वह चिल्लाती है और धमकी देती है कि उसे सड़क पर पिटवा देगी.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के करीबी को गर्दन में मारी गई गोली, फूट पड़ी खून की धारा; वायरल हो रहा खौफनाक वीडियो

वीडियो में महिला का गुस्सा और ड्राइवर की असहज स्थिति साफ नजर आ रही है. महिला यहां तक कहती है कि तेरी कैब भी जलवा दूंगी. जरा सी सीट फटी होने के चलते महिला भयंकर ड्रामा करती है.  वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग ड्राइवर के सपोर्ट में कमेंट कर रहे हैं. 

 

यह भी पढ़ें: शादी की हो रही थी तैयारी, तभी आ धमका आशिक! नाक के नीचे से ले गया लड़की- वीडियो वायरल

ड्राइवर के समर्थन में आए लोग

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जैसे अब तक 56000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के भी काफ़ी कमेंट आ रहे हैं. इनमें से ज्यादा कमेंट ड्राइवर के सपोर्ट में है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'इस महिला को जेल में होना चाहिए. आपको लेकर उसे सजा जरुर मिलनी चाहिए.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'भगवान इस औरत के पति और सास को इसे झेलने की शक्ति देना.'एक और यूजर ने कमेंट किया है ' भाई महिलाओं की राइड मत लो ओला उबर वालों सुखी रहोगे.'

यह भी पढ़ें: Lucky Bisht Viral Video: नेपाल में तख्तापलट की पूर्व RAW एजेंट लकी बिष्ट ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, अब वायरल हो रहा वीडियो